स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पोलैंड की सरकार ने यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद के लिए आठ अरब ज्लॉटी (लगभग 134 अरब चार करोड़ 94 लाख सात हजार 600 रुपये) का कोष बनाने की तैयारी कर रही है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 24 फरवरी को रूस का हमला शुरू होने के बाद से 15 लाख से अधिक यूक्रेनी देश छोड़ चुके हैं। इनमें से 10 लाख से ज्यादा पोलैंड में दाखिल हुए हैं।