स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात समेत आस-पास के 10 से ज्यादा जिलों के लिए अच्छी खबर है। अब कानपुर से आपको दो नहीं बल्कि 7 फ्लाइट्स मिल पाएंगी। यही नहीं अब आप कानपुर से सीधे दिल्ली और मुंबई के अलावा बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए भी उड़ान भर सकेंगे।
इंडिगो एयरलाइन ने 15 सितंबर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए 4 फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए एयरलाइन की तरफ से एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं, स्पाइसजेट ने दिल्ली और मुंबई के बाद अब कोलकाता के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। 24 जुलाई को कोलकाता के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी।