रूस में निवेश से पहले कंपनियां सावधानी से विचार कर लें: सुनक
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूके के चांसलर ऋषि सुनक ने कहा है कि रूस में नए निवेश का देश में कोई मामला नहीं है। उन्होंने इस खबर का स्वागत किया कि बीपी और शेल सहित अन्य कंपनियों ने रूस में अपनी हिस्सेदारी कम करने या बेचने का फैसला किया है। सुनक ने कहा कि कंपनियां को रूस में निवेश करने के बार में गंभीरता और सावधानी से सोचना चाहिए।