स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बदलती लाइफस्टाइल के चलते कई बीमारियां आपको घेरना शुरू कर देती हैं। ऐसे में हमें अपनी हेल्थ का बेहद खास ध्यान रखना होगा नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब हार्ट अटैक, पोषण की कमी, हाई-बीपी या फिर शुगर लेवल की शिकायत आपको हो जाए। इससे पहले की इस प्रकार की समस्याओं का आपको सामना करना पड़ा, इससे लिए आपको आपने ऊपर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
ब्लड शुगर बढ़ने में होंगे ये बदलाव
आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोगों का शुगर लेवल आए दिन बढ़ने लग जाता है। ऐसे में इसको कंट्रोल रखने के लिए लाखों लोग दवाइयों के सहारे जिंदगी जी रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बताएंगे, जिससे आप इस प्रकार की दिक्कतों से दूरी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि जब आपको ब्लड शुगर बढ़ता है तो आपके पैरों में क्या बदलाव आते हैं।
शुगर बढ़ने पर पैरों में दिखते हैं इस प्रकार के लक्षण
सबसे पहले आपने देखा होगा कि आपका पैर कई बार सुन्न पड़ जाता है। ऐसे में इसको हल्के में न लें। क्योंकि शुगर लेवल के बढ़ने का भी संकेत हो सकता है।
दूसरा है पैरों में सूजन। अगर आपके भी पैरों में किसी भी प्रकार की सूजन नजर आए तो आपको थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है। पैरों में सूजन भी बल्ड शुगर के बढ़ने का संकेत हो सकता है।
इसके अलावा अगर आपके पैरों में किसी भी प्रकार का घाव हो गया है तो आपको तुरंत डॉक्टर्स को दिखाना चाहिए।