स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच यूक्रेन के हालात को लेकर फोन पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बाबत जानकारी दी। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी ने दुश्मनी को खत्म करने और बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए भारत की लगातार अपील को दोहराया। उन्होंने समकालीन विश्व व्यवस्था के आधार के रूप में अंतरराष्ट्रीय कानून और सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के संबंध में भारत के विश्वास पर जोर दिया।