गाना रिलीज: हिमेश रेशमिया और यूलिया वंतूर ने चलाया जादू

author-image
New Update
गाना रिलीज: हिमेश रेशमिया और यूलिया वंतूर ने चलाया जादू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिमेश रेशमिया काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. दरअसल, उनके नए गाने फिलहाल फिल्मों में नहीं देखे जा रहे हैं। अब इसकी क्या वजह है ये तो हिमेश ही जानें लेकिन उन्होंने सिंगल ट्रैक्स बनाना नहीं छोड़ा है। अब तक उन्होंने कई सारे सिंगल गाने रिलीज कर दिए हैं और अब उसी कड़ी में एक और गाना उन्होंने रिलीज किया है। इस गाने का नाम है ‘डिजाइनर लहंगा’। इस गाने में यूलिया वंतूरनजर आ रही हैं। उन्होंने ही इस गाने को अपनी आवाज दी है। हालांकि, ये गाना काफी कैची लग रहा है और उम्मीद की जा रही है कि ये गाना शादियों के लिए परफेक्ट साबित होगा।