स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन और पाकिस्तान के रक्षा संबंधों के और गहरे होने के संकेत हैं। चीन ने हाल में गुपचुप उड़ान भर सकने वाले लड़ाकू विमानों और पनडुब्बियों की बिक्री पाकिस्तान को की है। विशेषज्ञों की राय है कि चीन जिस तरह के हथियार पाकिस्तान को दे रहा है, उससे दक्षिण एशिया क्षेत्र में रक्षा संतुलन बिगड़ने की आशंका पैदा हुई है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी की इस हफ्ते हुई पाकिस्तान यात्रा से फिर संकेत मिले कि चीन दक्षिण एशिया में अपनी पैठ मजबूत करने की एक निश्चित योजना को लेकर चल रहा है। पाकिस्तान इस योजना का खास हिस्सा है। हथियारों के अलावा चीन पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर आर्थिक मदद भी दे रहा है।