स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अफगानिस्तान सरकार में तत्कालीन विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने बैठक में कहा कि अफगानिस्तान महिलाओं और बच्चों को लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को समझता है। खास तौर पर लड़कियों की शिक्षा को लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान इस दिशा में एक के बाद एक कदम आगे बढ़ा रहा है। मुत्ताकी ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने लड़कियों को कभी स्कूल जाने से नहीं रोका। उन्होंने ये भी कहा कि देश में अबतक 60 फीसदी से ज्यादा स्कूल खोले जा चुके हैं।