श्रीलंका में राष्ट्रपति ने किया आपातकाल का एलान

author-image
New Update
श्रीलंका में राष्ट्रपति ने किया आपातकाल का एलान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीलंका की अर्थव्यवस्था डगमगाने के बाद जनता सड़कों पर उतर गई है और राजधानी कोलंबो समेत पूरे देश में हिंसा और हंगामे का दौर चल रहा है। बेकाबू होते हालात के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कल देर रात इमरजेंसी का एलान कर दिया।

कल राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शन के लिए हजारों लोग जुटे। नाराज लोग राष्ट्रपति से पद छोड़ने की अपील कर रहे हैं। आम लोगों को लगता है आर्थिक बदहाली के लिए मौजूदा सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार है। कोलंबो में हिंसा का दौर जारी है। लोगों ने गाड़ियों में आगजनी की। पुलिस की गाड़ियों तक को नहीं छोड़ गया।