स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पारी के तीसरे ओवर में उमेश यादव ने मुंबई इंडियंस को पहला झटका दिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। रोहित 12 गेंदों पर तीन रन बना सके। तीन ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर सात रन है। फिलहाल ईशान किशन और इस साल वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 विश्व कप के स्टार दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर हैं। ब्रेविस ने चौथे ओवर में रसिख सलाम की गेंद पर लॉन्ग ऑन कि दिशा में शानदार चौका लगाया।