स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 30 रन और तिलक वर्मा 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सूर्यकुमार इस सीजन का पहला मैच खेल रहे हैं और 13वें ओवर में उमेश की गेंद पर उन्होंने फेमस 'स्काई शॉट' लगाया। इस शॉट के देखकर कमेंटेटर सूर्यकुमार की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। वहीं फैन्स भी हैरान रह गए।