बिहार एमएलसी चुनाव परिणाम: आरजेडी प्रत्याशी जीत लिया सीट

author-image
New Update
बिहार एमएलसी चुनाव परिणाम: आरजेडी प्रत्याशी जीत लिया सीट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पटना की एमएलसी सीट को आरजेडी प्रत्याशी कार्तिक कुमार ने जीत लिया है। उन्हें 1886 वोट मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी करणवीर सिंह लल्लू मुखिया को 1706 वोट आया है। वहीं जेडीयू के वाल्मिकी सिंह को 1388 वोट मिले हैं। वहीं गया-जहानाबाद-अरवल एमएलसी सीट से राजद के कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव विजयी रहे। आरजेडी के कुमार नागेंद्र को 3795 वोट और जदयू की मनोरमा देवी को 3267 वोट मिले।