स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब की शुरुआत आक्रामक रही है। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने मिलकर पंजाब को पांच ओवर में 53 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया है। मयंक फिलहाल 18 गेंदों पर 33 रन और धवन 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब ने पांचवें ओवर में मुरुगन अश्विन की गेंद पर 17 रन बटोरे। मयंक ने इस ओवर की आखिरी चार गेंदों पर दो चौके, एक छक्का लगाया। साथ ही एक सिंगल समेत 15 रन बटोरे। 53 रन अब मुंबई के खिलाफ इस सीजन में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बैंगलोर के फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत के नाम था। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई थी।