पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कब आएगी ?

author-image
New Update
पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कब आएगी ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्र सरकार ने तीन साल पहले देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए से सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। यह राशि हर चार महीने पर तीन बार में दो-दो हजार करके दी जाती है। किसानों के खाते में अब तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं और अब अगली यानी 11वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की अगली किस्त चंद दिनों में इसी महीने में आ सकती है।