बुलडोजर की कार्रवाई पर भाजपा और राहुल गांधी आमने-सामने

author-image
New Update
बुलडोजर की कार्रवाई पर भाजपा और राहुल गांधी आमने-सामने

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर नफरत के बीज बोने का आरोप लगाया है। ठाकुर ने राहुल के उस ट्वीट पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में अवैध कब्जों पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई को संवैधानिक मूल्यों का हनन बताया है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में संविधान और बुलडोजर की प्रतीकात्मक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ राज्य प्रायोजित कार्रवाई है। नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से यही उम्मीद कर सकते हैं जिसका इतिहास भ्रष्टाचार और दंगों से जुड़ा है। वह नफरत के बीज बोकर देश का भला नहीं कर रहे हैं। वह देश की छवि खराब कर रहे हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए आतंकवादियों से समझौता करने की हद तक जाती है।