पांच आईपीएस का पदोन्नति आदेश वापस

author-image
New Update
पांच आईपीएस का पदोन्नति आदेश वापस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पुलिस महकमे में बड़े बदलाव के दूसरे ही दिन पांच आईपीएस अधिकारियों के पदोन्नति व तबादले का आदेश वापस ले लिया। इस पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार ऐसा होने पर तबादला घोटाला सामने आया था। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक स्तर के 11 अधिकारियों को उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर तबादला करने का आदेश जारी किया था। विभाग के ताजा आदेश में कहा गया है कि इनमें से आईपीएस अधिकारी राजेंद्र माने (वर्तमान में डीसीपी, राज्य खुफिया विभाग), महेश पाटिल (डीसीपी, अपराध, मीरा-भायंदर), संजय जाधव (एसपी, राजमार्ग सुरक्षा), पंजाबराव उगाले (एसपी, एसीबी, ठाणे) और दत्तात्रेय शिंदे (एसपी, पालघर) की पदोन्नति पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है।