रंबुक्कना में कर्फ्यू खत्म किया गया

author-image
New Update
रंबुक्कना में कर्फ्यू खत्म किया गया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीलंका की सरकार ने गुरुवार को एहतियाती मानकों के तौर पर रंबुक्कना के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सेना की तैनाती कर दी है। यहां ईंधन की कीमतों में हुई हालिया तेजी के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चला दी थीं। इसके बाद भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। घटना में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इससे पहले अधिकारियों ने गुरुवार को सुबह पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) कर्फ्यू खत्म कर दिया था। अस्पताल में भर्ती कराए गए 14 प्रदर्शनकारियों में से कम से कम तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। रंबुक्कना श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से लगभग 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व की ओर स्थित है।