आर्मेनिया-अजरबैजान के बीच जंग

author-image
New Update
आर्मेनिया-अजरबैजान के बीच जंग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आर्मेनिया और अजरबैजान की सीमा पर जंग में आर्मेनिया के तीन सैन्य कर्मियों की मौत हो गई है। दो अन्य सैन्य घायल भी हो गए। आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर दशकों से विवाद चल रहा है। दोनों देशों ने झड़प शुरू करने का एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। अजरबैजान का आरोप है की आर्मेनियाई बलों ने सीमा के कलबजार क्षेत्र में उसकी चौकियों पर गोलीबारी की। आर्मेनिया का आरोप है कि अजरबैजान के बलों ने उसके कर्मियों को निशाना बनाया आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, अजरबैजान जानबूझकर तनाव बढ़ाने की शुरुआत कर रहा है।