स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वित्त वर्ष 2021-22 में इसके पूर्व वर्ष की तुलना में साइकिलों की बिक्री में लगभग छह फीसदी की कमी आई है। वित्त वर्ष 2020-21 में देश में कुल 1,21,65,800 साइकिलों की बिक्री हुई थी, जबकि बीते वित्त वर्ष में 1,14,37,826 साइकिलों की ही बिक्री हुई। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मानक के तौर पर देखी जाने वाली रोडस्टर साइकिलों की बिक्री में भी 4.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इसे ग्रामीणों और श्रमिकों की खराब आर्थिक स्थिति का परिणाम बताया जा रहा है। इसी प्रकार फैंसी साइकिलों और बच्चों की साइकिलों की बिक्री में भी कमी आई है।