टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दक्षिण बंगाल की व्यापारी संस्था फासबेकी की तरफ से रानीगंज मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां फासबेकी के सदस्यों ने अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ हरियाणा की मोनिका और रानीगंज की ही बेटी योगा विशेषज्ञ अभिषिक्ता दास के खेल की सारी जिम्मेदारी ली। आपको बता दें कि मोनिका ने एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं मे अपने हुनर का लोहा मनवाया है लेकिन उनकी आगे की राह में आर्थिक तंगी उनके आड़े आ रही है। वहीं रानीगंज के गीर्जा पाड़ा की रहने वाली अभिषिक्ता दास ने योगा के क्षेत्र मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों प्रतिभावान खिलाड़ीयो की इसी परेशानी के मद्देनजर आज फोसबेकी की तरफ से दोनों खिलाड़ीयो के भविष्य को देखते हुए उनकी जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान फोसबेकी के वरिष्ठ पदाधिकारी आर पी खेतान ने कहा कि भले उनका संगठन व्यापारीओं का एक संगठन है लेकिन उनके कुछ सामाजिक दायित्व भी है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिले के किसी सैनिक या पुलिस कर्मी के शहीद होने पर उनके परिवार की जिम्मेदारी लेने की भी घोषणा की। यही नही उन्होंने कोरोना के कारण मृत व्यक्तियों के परिवारों के देखभाल की भी घोषणा की। अभिषिक्ता दास ने फोसबेकी की तरफ से इस मदद के लिए उनको धन्यवाद दिया और कहा की इससे आने वाले समय में उनको और बेहतर प्रदर्शन करने मे सहुलियत होगी तो वहीं मोनिका ने भी खुशी जताई।