नजरूल शताब्दी भवन में मां किचन का उद्घाटन

author-image
New Update
नजरूल शताब्दी भवन में मां किचन का उद्घाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रेरित होकर आसनसोल नगर पालिका के गरीब लोगों को दैनिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जामुड़िया विधान सभा के अंतर्गत नजरूल शताब्दी भवन में मां किचन का उद्घाटन किया गया। जहां पांच रुपये में चावल, सब्जी, दाल और अंडे मिलेंगे। इस मां किचन के उद्घाटन समारोह में डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वसीमुल हक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और आसनसोल नगर निगम के मेयर तथा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय समेत विभिन्न पार्षद मौजूद थे। इस दिन मां किचन के उद्घाटन के बाद आज से ही भोजन व्यवस्था शुरू हो गई। यहां गरीब और बेसहारा लोगों को पांच रुपये में चावल, दाल, सब्जी और अंडे दिए जाएंगे।