अरबपतियों की दौलत घटी

author-image
New Update
अरबपतियों की दौलत घटी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की दौलत में बीते 24 घंटे में भारी कमी आई है। टॉप-10 अमीरों की बात करें तो पहले पायदान पर काबिज एलन मस्क से लेकर 10 नंबर पर मौजूद मुकेश अंबानी तक सभी को नुकसान हुआ है। बिलेनियर इंडेक्स के रियल टाइम आंकड़ों के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक ज्यादातर अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई थी। अरबपतियों की सूची में पहले स्थान पर मौजूद टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को इस अवधि में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी नेटवर्थ 18.5 अरब डॉलर कम होकर 229 अरब डॉलर पर आ गई है। गौरतलब है कि ट्विटर डील के बाद से ही मस्क की संपत्ति में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते दिनों उनके इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे और इसका बड़ा असर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की संपत्ति पर पड़ा था। बता दें कि हाल ही में मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपये) की डील की है।