एनटीएजीआई ने स्वास्थ्य संस्थाओं से मांगे कोविड प्रतिरक्षा के आंकड़े

author-image
New Update
एनटीएजीआई ने स्वास्थ्य संस्थाओं से मांगे कोविड प्रतिरक्षा के आंकड़े

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में छोटे बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का रास्ता साफ हो सके, इसके लिए सरकार और संस्थाओं ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने बच्चों के वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं से कोविड-19 के खिलाफ युवा बच्चों में मौजूद प्रतिरक्षा पर विश्लेषण आंकड़े देने को कहा है। दरअसल, एनटीएजीआई इस मसले पर अगले हफ्ते एक अहम बैठक करने जा रही है।