स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 69 साल बाद टाटा संस की झोली में आई विमानन कंपनी एयर इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब एयरलाइन कंपनी की कमान कैम्पबेल विल्सन संभालेंगे। टाटा संस ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि विल्सन को एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।