राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: अपनी ही जमीन पर बिना पंचायत आदेश के घर बनाने को लेकर 70 वर्षीय वृद्ध के साथ प्रधान द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबनी पंचायत अंतर्गत स्टेशन पाड़ा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग द्वारिका बर्णवाल ने आरोप लगाया है कि, बाराबनी पंचायत प्रधान नरेश बाउरी अपने दल बल के साथ पहुँचकर घर निर्माण का कार्य बंद करा दिया एवं मारपीट किया। जिसमें मुझे, मेरे नाती एवं उसके दोस्त के साथ मारपीट किया गया।
उन्होंने कहा मेरे सर पर हेलमेट से मारा गया। उन्होंने कहा कि घर बनाने की अनुमति मांगने हेतु वे दर्जनों बार पंचायत एवं प्रधान के यहाँ चक्कर लगा चुके किन्तु कोई लाभ नही हुआ अंतत मैने बाध्य होकर बिना अनुमति के ही आवास निर्माण का कार्य चालू कर दिया था। आज निर्माण कार्य चालू करते ही प्रधान अपने गुर्गों के साथ पहुँच कर काम बंद कर दिया एवं मारपीट किया। वही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान के गुर्गों ने उनसे रुपये का मांग किया था, नही दे पाने के कारण मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। मामलें को लेकर प्रधान से संपर्क करने पर उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नाकार दिया, एवं उन्होंने कहा में निर्माण स्थल निरक्षण के लिए पहुँचा था, जहाँ मैने कहा सरकारी नियमानुसार सड़क से 3 फ़ीट रस्ता छोड़कर घर निर्माण करें, मेरे साथ उनका कोई मारपीट और झगड़ा नही हुआ है। उनका कुछ स्थानीय का साथ झगड़ा हुआ है, जिस मामलें में जबरन मेरा नाम घसीटा जा रहा है।