इंडिया वांट्स ममता दी

author-image
Harmeet
New Update
इंडिया वांट्स ममता दी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 2021 में बीजेपी को बंगाल में करारी हार देने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब दिल्ली का रुख किया है। तृणमूल कांग्रेस ने "India Wants Mamata Di" के नाम से अपना नया कैम्पेन लॉन्च किया है। टीएमसी ने 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही कैम्पेन चलाया था और नारा दिया था, 'बांग्ला निजेर मेये चाई', यानी कि बंगाल को अपनी ही बेटी चाहिए। टीएमसी के कैम्पेन की पहली लाइन में लिखा है कि अब दिल्ली में होगी मां-माटी और मानुष की सरकार। टीएमसी के इस अभियान में कहा गया है, कि इसका उद्देश्य बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को "2024 में भारत की पहली बंगाली पीएम बनाने के लिए जनता की राय को मजबूत करना है," ये समय तब होगा जब ममता बनर्जी राजनीति में चार दशक पूरी कर चुकी होंगी।

 


टीएमसी ने इस कैम्पेन को मज़बूती देने के लिए Indiawantsmamatadi डॉट कॉम नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया है। इस वेबसाइट में कहा गया है कि जल्द ही पार्टी अपना अभियान देश भर में चलाएगी और ममता बनर्जी के विचारों को पूरे देश में पहुंचाएगी। इस वेबसाइट में कहा गया है कि हम चाहते हैं कि हर भारतीय को सुशासन मिले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता के समग्र विकास के उद्देश्य से अपनी जन-समर्थक नीतियों को आगे बढ़ाया है। टीएमसी 2024 में जब ममता बनर्जी अपने राजनीतिक जीवन के 40 साल पूरे कर लेंगी तो उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाकर यही नीति को पूरे देश में ले जाना चाहती हैं।