स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए बीसीसीआई ने सभी टीमों का एलान कर दिया है। यह प्रतियोगिता 23 मई को शुरू होगी और 28 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा। सूत्र के मुताबिक इस प्रतियोगिता में भारत की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होंगी। इस साल महिला टी20 चैलेंज में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगी। तीन टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी और दो बेहतर टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। पूरी प्रतियोगिता में सिर्फ चार मैच होंगे। इस दौरान आईपीएल में भी प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। महिला टी20 लीग के सभी मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा को तीन अलग-अलग टीमों का कप्तान बनाया गया है।