रूपनारायणपुर पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन

author-image
New Update
रूपनारायणपुर पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर जनता और पुलिस की रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के हेतु रक्तदान कार्यक्रम 'उत्सर्ग' रक्तदान शिविर पुलिस द्वारा राज्य भर में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को उत्सर्ग कार्यक्रम के आलोक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वाधान में सालनपुर थाना की पहल पर रूपनारायणपुर फाड़ी एवं उज्जीवन रक्दान समिति के साझा प्रयास से रूपनारायनपुर स्थित एक निजी भवन में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी एवं सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने रक्तदान शिविर का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान सालानपुर थाना एवं रूपनारायनपुर फाड़ी के पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी, सिविक वोलेंटियर समेत स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। एसीपी(कुल्टी) सुकांत बनर्जी ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया। मौके पर सालनपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ,रूपनारायनपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान, सालनपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, आसनसोल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. संजीत चटर्जी, समाजसेवी भोला सिंह, रूपनारायणपुर पुलिस एसआई रंजीत सरकार, समाजसेवी सत्यब्रत दास समेत अन्य उपस्थित रहे।