स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ज्ञानवापी से बाहर निकले अधिवक्ताओं ने अलग-अलग दावे किए। जहां एक ओर हिंदू पक्ष का दावा है कि उन्हें ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे साफ होता है कि यहां पर मंदिर था। एक दीवार पर सफेदी लगी थी तो वादी पक्ष ने करीब से उसकी जांच की। तहखाने के अंदर एक हिस्से में मलबे व पानी की वजह से सर्वे की पूरी कार्यवाही नहीं हो सकी। कार्यवाही के दौरान परिसर में कई धार्मिक चिह्न यथा स्वास्तिक, गज व कमल के फूल के निशान दिखने के दावे किए जा रहे हैं। सर्वे के तीसरे और आखरी दिन यह कार्य करीब 2 घंटे चला। सर्वे टीम नंदी के पास के कुएं से लेकर बाकी बचे इलाकों में खोजबीन की और इसके साथ ही फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी भी की गई।