स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम में एक बदलाव किया गया है। चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह अभिजीत तोमर को टीम में मौका दिया गया है। वहीं, लखनऊ की टीम में तीन बदलाव हैं। क्रुणाल पांड्या चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा दुष्मंता चमीरा और आयुष बदोनी यह मैच नहीं खेल रहे हैं। इन तीनों की जगह मनन वोहरा, एविन लुईस और कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया है।