स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तीसरे ओवर में लखनऊ के क्विंटन डिकॉक को बड़ा जीवनदान मिला है। कोलकाता के अभिजीत तोमर ने थर्ड मैन में उनका कैच छोड़ दिया। कोलकाता की टीम को यह कैच छोड़ना भारी पड़ सकता है। डिकॉक 11 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब उनको जीवनदान मिला। तीन ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 22 रन हो चुका है।