टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: माकपा ने गुरुवार दोपहर बल्लभपुर ग्राम पंचायत में महिला स्वयं सहायता समूह से 100 दिन के काम के बकाये सहित पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। वल्लभपुर ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान नहीं होने के कारण ज्ञापन पंचायत दफ्तर के कर्मीयों द्वारा स्वीकार कर ली गई। पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ने कहा कि मांग पत्र पंचायत प्रधान को दिया जाएगा
।कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने शिकायत की कि 100 दिन का कार्य बकाया तत्काल भुगतान किया जाए, पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया जाए नालों की सफाई कराई जाए कथित तौर पर महिला स्वयंभर समूह के सदस्यों से अनजाने में उनके पैसे निकाले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में बड़ी रकम के गबन की आशंका है। माकपा नेताओं ने इसे लेकर पंचायत को आगाह किया। सीपीआईएम पश्चिम बर्दवान जिला सदस्य हेमंत प्रभाकर मलय कांति मंडल पंचायत सदस्य गुरुपद बाउरी ने अपनी बातें रखीं। कमलाकांत पाल ने सभा का संचालन किया।