इस कारण उखरा की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
इस कारण उखरा की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: उखरा-अंडाल प्रखंड में उखरा ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने उखरा गुलजारबाग की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शिकायत की कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बनाए गए घरों में नलों से पानी नहीं बहता है। महिलाओं ने बताया कि कुछ माह पहले हमारे घर में नल लगाने के बाद 7 से 10 दिन ही पानी आता है, फिर लगातार तीन महीने पानी नहीं आता है। इसलिए हम विरोध में सड़क जाम किए थे। इसके बाद जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

 प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कभी-कभार आने वाला पानी पीने के लिए अनुपयुक्त होता है। उस पानी को पीने से हमारे घर के बच्चे बीमार हो रहे हैं। कई बार पंचायत सदस्य से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर आज हम उखरा ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और पानी की मांग की।