पत्रकारों ने फर्जी प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ़ सौंपा ज्ञापन

author-image
New Update
पत्रकारों ने फर्जी प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ़ सौंपा ज्ञापन

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: बराकर में पत्रकारों ने फर्जी प्रेस लिखे वाहनों की पुलिसिया जांच की मांग की-दर्जनभर खबरनवीसों ने निकाला प्रतिवाद जुलूस, पुलिस आयुक्त के नाम का फांड़ी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन बराकर। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों के एक समूह ने रविवार को बराकर स्टेशन से लेकर बराकर फांड़ी तक एक प्रतिवाद जुलूस निकाला। जुलूस का मकसद फर्जी प्रेस लिखे वाहनों की पुलिसिया जांच की मांग उठाना था। स्टेशन परिसर से शुरू हुए जुलूस में दर्जनभर खबरनवीसों ने विभिन्न संदेश लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की और पुलिस से फर्जी प्रेस वाहनों की धर पकड़ हेतु विशेष नाका जांच अभियान की मांग की। साथ ही बराकर फांड़ी पहुंचकर एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त के नाम का पत्र प्रभारी राजशेखर मुखर्जी को सौंपकर आगामी दिनों में इस दिशा में काम करने की अपील की।

 पत्रकारों का नेतृत्व कर रहे सज्जन पारीक एवं मनोज नियोगी ने बताया कि फांडी प्रभारी को कुछ कतिपय वाहनों के बारे में अवगत करवाया गया और श्री मुखर्जी ने अपने स्तर से कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। आईसीएफजे यूएसए के पूर्व फेलो एवं युवा पत्रकार बिकास कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले चार से पांच वर्षों में इलाके के गल्ला व्यापारी, कपड़ा, बालू, कोयला विक्रेता अपने वाहनों में प्रेस लिखकर इसलिए घूमते हैं कि रास्ते में पुलिस चेकिंग से बचा जा सके। श्री शर्मा ने कहा कि अपने गोरखधंधा को साधने के उद्देश्य से प्रेस का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो सड़क का आंदोलन संसद भवन तक ले जाया जाएगा। इसको लेकर देश के कई प्रेस क्लबों से भी उनकी बातचीत चल रही है। इसके साथ ही डीसी ट्रैफिक के नाम का ज्ञापन ओसी ट्रैफिक कुल्टी सीएस गुहाराय को सौंपा गया। दिनेश पांडे, रामबाबू साव, लाली गुप्ता, बंटी खान, जितेंद्र मिश्रा, सब्बीर अली, राजेश नागवंशी, आकाश सिंह विक्की और प्रकाश दास उपस्थित थे।