स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपको बता दें कि बिहार कोटे से राज्यसभा में रिक्त हुई सीटों पर छह साल पहले जदयू से शरद यादव और आरसीपी सिंह, राजद से मीसा भारती और भाजपा से गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे को चुना गया था। इस बार इनमें से केवल मीसा भारती को ही टिकट मिलने के लिए कुछ ठोस दावा किया जा रहा है। शरद यादव को टिकट मिलने का चांस इस बार नहीं के बराबर है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चाहते हैं लालू यादव और तेजस्वी यादव, शरद को राजद से टिकट दें। भाजपा के कम से कम एक उम्मीदवार का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।