स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनि जयंती के दिन विधि-विधान से पूजा करने से शनि देव की कृपा पाई जा सकती है। शनि देव महाराज की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन विशेष पूजा की जाती है। हिंदू धर्म के शास्त्रों के मुताबिक शनि के प्रकोप से कारोबार में हानि होती है. तो, चलिए आपको साल 2022 की शनि जयंती की तिथि, शुभ मुहूर्त और विशेष सर्वार्थ सिद्धि संयोग के बारे में बताते हैं।
शनि जयंती इस बार 29 मई दिन रविवार दोपहर 2:54 से शुरू होकर 30 मई दिन सोमवार को सायंकाल 4:59 बजे समाप्त हो रही है। इसलिए उदया तिथि के आधार पर शनि जयंती 30 मई को ही मनाई जाएगी। इसी के साथ सोमवती अमावस्या का व्रत और वट सावित्री व्रत भी मनाया जाएगा। 30 मई के दिन प्रातः काल से ही सर्वार्थ सिद्धि योग, दिनसुकर्मा योग और अभिजीत मुहूर्त है, अतः इस दिन पूजा का विशेष महत्व है।