29 मई या 30 मई किस दिन है वट सावित्री व्रत

author-image
New Update
29 मई या 30 मई किस दिन है वट सावित्री व्रत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को रखा जाता है। इस साल वट सावित्री व्रत की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। वट सावित्री व्रत 29 मई को रखना है या फिर 30 मई दिन सोमवार को। तो आपको बता दे हिंदी पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 29 मई दिन रविवार समय दोपहर 02:54 बजे से हो रही है। ज्येष्ठ अमावस्या तिथि का समापन 30 मई दिन सोमवार समय शाम 04:59 बजे है। धर्म शास्त्र के अनुसार व्रत में उदया तिथि पर ही विचार किया जाता है। इस लिए वट सावित्री व्रत के लिए अमावस्या की उदयातिथि देखी जाएगी। चूंकि सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि 30 मई को पड़ रही है तथा यह तिथि 30 मई को शाम 04:59 बजे समाप्त हो रही है। ऐसे में वट सावित्री व्रत 30 मई को रखा जाएगा।