टोनी आलम, एएनएम न्यूज : सातग्राम इनके लाइन में कोलयरी मैनेजमेन्ट के विरोध में आज सुबह से ही एआईटीऊसी बैनर तले कोलयरी में कार्य करने वाले एक श्रमिक विष्णुदेव नोनिया को एसएलपी 2004 के बाद अभी तक इस पैसे का नहीं होने को लेकर ओर इसे लेकर कई बार मैनेजमेन्ट को सूचना को टाल दिए, बहाना कर अभी तक उनका यह पैसे का भुगतान नहीं हुआ इसे लेकर में सोमवार की सुबह एआईटीऊसी सहित सभी श्रमिको ने मैनेजमेन्ट कार्यलय के बाहर विरोध प्रर्दशन कर धारणा पर बैठे।
इसके बारे में जानकारी देते हुए जय किशन मिश्रा ने कहा कि हमारे एक श्रमिक विष्णुदेव नोनिया है उनको पिछले कई सालों से ( एसएलपी) का पैसा भुगतान नहीं किया गया जिसकी जानकारी हमलोगों को दिए देने के बाद हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि चाहे कोई भी श्रमिक हो उसके दुःख में हमेशा उनके साथ इसे लेकर आज सुबह से ही विरोध प्रर्दशन कर धारणा पर बैठा गया है। यह धरना सुबह आठ बजे से पाँच तक चलेगी। यह धरना प्रदर्शन 3 दिनों तक चलेगी ओर अगर दौरान मैनेजमेन्ट हमारी इस माँगो को पुर्ण नहीं करता है तो हमलोग भुख हड़ताल पर जाएंगे। मौके पर सुशील कुमार दे लिंगराज प्रधान श्रवण सिंह आलमगीर मिया मिर्जा गालिब विष्णुदेव नोनिया भगवान भर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।