एएनएम न्यूज, ब्यूरो: 29 मई को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इशारे पर सिद्धू मूसेवाला पर दिनदहाड़े 30 राउंड फायरिंग की गई। तिहाड़ जेल में इसकी साजिश रची गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सिद्धू को धमकियां मिल रही थीं। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है, शाहरुख ने पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया है। पूछताछ में कुल 8 नाम सामने आए हैं। लेकिन कौन है यह लॉरेंस बिश्नोई जो तिहाड़ जेल से ऑपरेट करता है ??
लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से ऑपरेट करता है। व्हाट्स ऐप के जरिए ये ग्रुप सुपारी लेकर, हत्या को अंजाम देता है और फिर फेसबुक पर अपने गुनाह को कबूलता है । इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, इसके गुर्गों की संख्या 700 के पार है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ साथ में काम करते हैं। खबरें हैं कि लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से कनाडा में बैठे अपने गैंगस्टर दोस्त गोल्डी बराड़ से बात कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। आप को बता दे लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।