स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 5 राज्यों के 57 राज्यसभा सांसद अगले तीन महीने में रिटायर हो रहे हैं। इन्हीं 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं। रिटायर होने वाले सांसदों में चार केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। इनमें पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह शामिल हैं।
भाजपा ने पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को फिर से प्रत्याशी बनाया है, लेकिन मुख्तार अब्बास नकवी को टिकट नहीं मिला है। दूसरी ओर जेडीयू के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह को भी उनकी पार्टी ने राज्यसभा नहीं भेजने का फैसला लिया है। अब लगभग साफ है कि आरसीपी सिंह राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में अगर वह दोबारा संसद नहीं पहुंचें तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। इसी तरह मुख्तार अब्बास नकवी का मामला भी है। हालांकि, दोनों को राज्यसभा सदस्यता समाप्त होते ही इस्तीफा देना जरूरी नहीं है।