राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: लॉकडाउन के कारण जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की संकट पैदा हो गयी है। इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से चित्तरंजन ईस्ट बंगाल फैन क्लब की 101वीं स्थापना वर्षगाँठ के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन चित्तरंजन एरिया-6 के सामुदायिक भवन में किया गया। पूर्व फुटबॉलर तरुण दे ने ईस्ट बंगाल क्लब का झंडा फहराकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और साथ ही प्रख्यात क्रिकेटर स्वर्गीय फाल्गुनी मजूमदार के चित्र में उनके बेटे अनुजीत मजूमदार ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 1986 ईस्ट बंगाल क्लब के कप्तान और 1987 की भारतीय टीम के कप्तान तरुण दे सहित चित्तरंजन के पूर्व फुटबॉलर सुबोध कुमार, चित्तरंजन लोकमाटिव के फुटबॉलर गुरपीत सिंह और चित्तरंजन के कई विशिष्ट अतिथियों को भी क्लब द्वारा पुष्प एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
रक्त शिविर में 8 महिलाओं सहित कुल 52 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष दीपंकर मित्रा, कोषाध्यक्ष अनिर्बान घोष, सचिव अंकुर चटर्जी, संचालक सुब्रत दास, उत्तम धर, सुदीप्त पाल,मिथुन दास, सुदीप्त दे, नंदन सिंह संजीत मजूमदार, जॉयदीप दे सहित अन्य मजूद रहे।