बाढ़ आने कारण पूरा गांव पानी-पानी

author-image
New Update
बाढ़ आने कारण पूरा गांव पानी-पानी

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : वारिया शिव मंदिर 36 नंबर वार्ड इलाके में दामोदर नदी के किनारे बसा हुआ माना गाँव में नदी में बाढ़ आने के कारण पूरा गांव पानी से भर गया है। इन ग्रामीणों को राहत देने के लिए हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीटू कुमार भुंईया ने गांव का जायजा लेते हुए गांव के लोगों को खाने की सामग्री दी ताकि कोई भूखा ना रहे। सीटू कुमार भुंईया ने कहा कि बाढ़ के कारण गांव मे पानी मे डुब गया है। गांव वालों को अपने घरों मे सांप बिच्छुयो के साथ रहना पड़ रहा है। विधायक विश्वनाथ परियाल ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण मैथन डैम से पानी छोड़ने के कारण यह गांव पानी मे डुब गया है। वहीं गांव के निवासियों का कहना है कि गांव के इस हालत के कारण उनको डर तो लग रहा है लेकिन हिंदी प्रकोष्ठ के सदस्यों के आने से उनको काफी साहस मिला है और उनके सामने खाने पीने की जो समस्या थी वह भी दुर हो गई है।