स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में रोजाना बड़े खुलासे हो रहे हैं। पंजाब पुलिस ने हत्याकांड में लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने, रेकी और अपराधियों को शरण देने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजीपी प्रमोद बान ने बताया कि आरोपी प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी ने जनवरी 2022 में हरियाणा से आए गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी और उनके जरिए सिद्धू मूसेवाला के घर और आसपास के इलाकों की रेकी भी की थी। मोनू ने गोल्डी बराड़ के निर्देश पर दो शूटरों को उपलब्ध कराया। इन्होंने इसके बाद हत्या को अंजाम देने की खातिर शूटरों की टीम जुटाने में मदद की।