यूक्रेन से अनाज के निर्यात में सहयोग करेंगे: रूसी विदेशी मंत्री

author-image
New Update
यूक्रेन से अनाज के निर्यात में सहयोग करेंगे: रूसी विदेशी मंत्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को कहा कि उनकी सेना यूक्रेन के बंदरगाहों से निकलने वाले अनाज भरे शिप्स को सुरक्षित रास्ता देगी। लावरोव ने कहा कि हम तुर्की की मध्यस्थता के साथ ही सहयोग को आगे बढ़ाना चाहेंगे। गौरतलब है कि रूसी विदेश मंत्री इस वक्त तुर्की के दौरे पर हैं। उनके दौरे से पहले ही कई देश रूस और यूक्रेन युद्ध को दुनिया में महंगाई की वजह बता चुके हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बीते दिनों में महंगाई ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आलम यह है कि यूक्रेन से कई अहम खाद्य पदार्थों का निर्यात तक रुक चुका है। इसका असर गरीब और मध्यम आय वर्ग वाले देशों से लेकर अमीर देशों पर भी पड़ा है। नतीजतन रूस के पक्ष में खड़े देशों ने भी यूक्रेन से होने वाले निर्यात को सुरक्षित रास्ता देने की मांग की है।