गर्मियों में पुदीने की पत्तियों से बनाएं हेयर पैक

author-image
New Update
गर्मियों में पुदीने की पत्तियों से बनाएं हेयर पैक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गर्मियों में पसीना, धूप, गर्मी और धूल से बालों की रौनक चली जाती है। शैंपू करने के दूसरे ही दिन जहां बालों में चिपचिपापन और बदबू आने लगती है। वहीं बालों बिल्कुल बेजान से दिखने लगते हैं। ऐसे में आप पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीने की पत्तियां गर्मियों में राहत पहुंचाती हैं। पार्लर में जाकर बालों को बाउंसी और शाइनी बनाने के लिए महंगे केमिकल वाले ट्रीटमेंट से बेहतर है कि घर में ही पुदीने की पत्ती के हेयर मास्क को लगाकर देखें। बालों में असर कुछ ही सप्ताह में दिखने लगेगा।


इस हेयर मास्क को बनाने के लिए केवल दो ही चीजों की जरूरत होगी। दही के साथ पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर अंतिम सिरे तक लगाएं। सारे बालों में अच्छी तरह से लगाने के बाद सिर पर शॉवर कैप लगा लें। जिससे कि ये पेस्ट सूख ना जाए। करीब आधे घंटे बाद पानी से अच्छी तरह से बालों को धो लें। सप्ताह में दो बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों में फर्क दिखने लगेगा।