झारखंड: आज से खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज, ये है तैयारी

author-image
New Update
झारखंड: आज से खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज, ये है तैयारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड सरकार ने कोरोना काल में ढील देते हुए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि सरकार ने सिफारिश की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों को ही कक्षा में शामिल किया जाए। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जिन्हें कक्षा में टीका लगाया गया है उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
सरकार के निर्देश के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि यूजी नीट, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की ऑफलाइन क्लास आज से शुरू कर दी जायेगी। वहीं, अन्य शैक्षणिक संस्थान संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 15 अगस्त के बाद कक्षाएं शुरू करेंगे।