एएनएम न्यूज, ब्यूरो: मंगलवार को सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने इस पर तीखी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मदरसों को बंद करवा देंगे। इसके अलावा कोर्ट ने मदरसा कमीशन पर 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस रुपए को इन सभी आवेदनकारियों में 10-10 हजार के हिसाब से बांटना होगा। पहले एसएससी के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती में घोटाला सामने आया था और अब मदरसा शिक्षकों की नियुक्ति में भी धांधली सामने आई है। 2010 में मदरसा कमीशन रूल के मुताबिक विशेष प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की बात कही गई है। 2014 की छह फरवरी को मदरसा शिक्षक नियुक्ति की विज्ञप्ति जारी हुई थी, आरोप है कि इसके तहत जो नियुक्ति हुई है उसमें विशेष प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को नियुक्ति का मौका ही नहीं दिया गया है। अकमल हुसैन सहित सात प्रशिक्षण प्राप्त लोगों ने न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग कर याचिका लगाई है। इसी पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति गांगुली ने कहा कि भविष्य में नियुक्तियों में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्राथमिकता देनी होगी।