5300 मीटर ऊंचे ग्लेशियर की दरार में गिरा पर्वतारोही लापता

author-image
New Update
5300 मीटर ऊंचे ग्लेशियर की दरार में गिरा पर्वतारोही लापता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सीबी रेंज की पहाड़ी में 5300 मीटर ऊंचे ग्लेशियर की दरार में गिरे बंगलूरू के पर्वतारोही का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। डोगरा स्काउट्स, लाहौल-स्पीति पुलिस और अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की रेस्क्यू टीमों ने बर्फबारी के बीच सीबी रेंज 13 में स्थित ग्लेशियर में लगातार तीन दिन तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा। लेकिन अब खराब मौसम और बर्फबारी के कारण सर्च ऑपरेशन स्थागित कर दिया गया है।