राकांपा नेता आज शाम 6.30 बजे जाएंगे यहाँ

author-image
New Update
राकांपा नेता आज शाम 6.30 बजे जाएंगे यहाँ

स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार ने बताया कि राकांपा नेता आज शाम 6.30 बजे मातोश्री पर सीएम से मिलने जाएंगे। हमारा स्टैंड कल जैसा ही है। हम सरकार को स्थिर रखने की कोशिश करेंगे। एकनाथ शिंदे गुट कह रहा है कि वे शिवसेना हैं। इसलिए शिवसेना+एनसीपी+कांग्रेस मिलकर हमारे पास बहुमत है।