स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब में करप्शन केस में पकड़े गए IAS अफसर संजय पोपली के घर से साढ़े 12 किलो सोना बरामद हुआ है। पोपली के घर से सोने की एक किलो वाली 9 ईंटें, सोने के 3.16 किलो के 49 बिस्कुट और 356 ग्राम के 12 सोने के सिक्के मिले हैं। इसके अलावा चांदी की एक-एक किलो की 3 ईंटें भी मिली हैं। चांदी के 10-10 ग्राम के सिक्के भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 4 Iphone, एक सेमसंग का फोल्डर फोन, 2 स्मार्टवाच और 3.50 लाख रुपए कैश भी मिला है। यह बरामदगी पोपली के सेक्टर 11बी स्थित मकान नंबर 520 के स्टोर रूम में पड़े काले रंग के लेदर बैग से हुई। उसे छुपाकर रखा गया था। इसी बरामदगी के दौरान ही पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की गोली लगने से मौत हो गई। विजिलेंस अफसरों का कहना है कि कार्तिक ने खुद को गोली मारी है। पोपली को कुछ देर बाद मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा।